निवाई (लालचंद सैनी): गांव श्योसिंहपुरा में भौमियाजी महाराज के स्थान पर आयोजित पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। महोत्सव को लेकर संपूर्ण वातावरण धर्ममय हो गया। श्रद्धालु प्रभुलाल प्रजापत, जगदीश प्रजापत, कजोड़ प्रजापत, रामसहाय प्रजापत, रामअवतार प्रजापत, कैलाश प्रजापत व हरिलाल प्रजापत ने बताया कि भौमियाजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आचार्य वेदप्रकाश वेदाचार्य के नेतृत्व में पंडित सत्यनारायण, शंकर लाल, राजेश व महेंद्र शर्मा के सानिध्य में यजमान दंपति से पूजा अर्चना करवाकर हवन कुंड में आहुतियां दी गई। सोमवार को पूर्णाहुति के साथ भौमियाजी महाराज के जयकारों के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान महाआरती करके भण्डारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर गिरिराज प्रजापत, रतन प्रजापत, रामप्रसाद प्रजापत, मुरारीलाल प्रजापत, बजरंग लाल व मुकेश प्रजापत सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
सिरस में भौमियाजी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु
By -
November 03, 2025
0
Tags: