जयपुर (गोविन्द गोपाल सिंह): परम भक्त शिरोमणि श्यामलीन आनन्दी देवी "मैय्याजी" के चरणों में प्रेम भावना के पुष्प अर्पण करने के लिए सोमवार, 3 नवम्बर को राजधानी जयपुर के टोंक फाटक स्थित महेश पार्क में बाबा श्याम ओर कलयुग की मीरा को अर्जी अर्पण किया गया। ममतामयी मां की मुरत जिन्होंने उम्रभर हर पड़ाव पर अपने लाडले और लाडलियों के कष्ट हर उन्हें माँ का प्यार और आशीर्वाद दिया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक संजय मित्तल की तरफ से आयोजित किए गए इस मासिक कीर्तन का संचालन रूपेश शर्मा और मामराज ने किया। इस अवसर पर जयपुर के समस्त श्याम प्रेमी और मंडली उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था को को संस्था के सभी लोगो के साथ ही सुभाष परवाल, ओपी गुप्ता, श्रीनंदन तोतला, विनीत अग्रवाल एवं विशाल गुप्ता ने संभाला।
3/related/default