निवाई (लालचंद सैनी): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चतुर्भुजपुरा की छात्रा नीतू जाट पुत्री हनुमान जाट ने 69वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल प्राप्त किया है। संस्था प्रधान डॉ.विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि नीतू जाट ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर ब्रोंज मेडल हासिल किया और अपने गांव, विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। शारीरिक शिक्षक सिकंदर खान ने बताया कि नीतू जाट ब्रोंज मेडल जीत कर विद्यालय पहुंची तो एसडीएमसी सदस्य कजोड़ प्रजापत, अनीता मीणा, रामदयाल जाट, गोविंद जाट, महावीर सिंह राजावत, भरत सिंह राजावत, रामप्रसाद बैरवा, रामजीलाल बैरवा व वाइस प्रिंसिपल राजेश बैरवा सहित कई ग्रामीणों व शिक्षकों ने नीतू जाट का साफा पहनाकर स्वागत किया।
छात्रा नीतू जाट ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीता ब्रोंज मेडल
By -
November 03, 2025
0
Tags: