निवाई (लालचंद सैनी): गांव चनानी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुए निर्माण कार्य को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विवाद की मुख्य जड़ स्थानीय राजनेता है, जो अपना रोब दिखाकर घटिया निर्माण करवाकर लाखों रुपए डकार रहे हैं। ग्राम पंचायत के कर्मचारी, अधिकारी, राजनेता इतने भ्रष्ट हो चुके हैं कि देश के भविष्य का निर्माण जहां होता है, उन विद्यालयों का पैसा भी खाने से बाज नहीं आ रहे हैं। भूख इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि सरकार से मिल रही विकास की राशि को किसी न किसी तरीके से हड़पा जा रहा है। बताया जाता है कि गत वर्ष जून माह में विद्यालय परिसर में करीब सात लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया था, सड़क का निर्माण इतना घटिया करवाया गया है कि एक वर्ष में ही सड़क जमीनदोज हो गई। सड़क निर्माण के समय सड़क का लेवल सही तरीके से नहीं किया गया है, जिससे सड़क के बीच में पानी भरा रहता है, जिससे विद्यार्थियों को पानी से होकर गुजरना पड़ता है। बताया जाता है कि सड़क निर्माण के समय सरपंच रमेश यादव को सड़क का लेवल सही करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि 'अरे साहब सरकारी काम है, ऐसे ही होते हैं, अगले साल फिर बजट ले आएंगे'। जानकारी के अनुसार बार-बार कहने के बाद भी विद्यालय में निर्माण कार्य गर्मी की छुट्टियों मे करवाया जाता है, जिससे घटिया निर्माण करवाने का अच्छा मौका मिल जाता है।
घटिया निर्माण करवाकर लाखों रुपए डकार रहे हैं ग्राम पंचायत चनानी के राजनेता व अधिकारी
By -
November 08, 2025
0
Tags: