निवाई (लालचंद सैनी): शहर के कायस्थ मोहल्ला स्थित गोपालजी के मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा। मंदिर पुजारी जुगलकिशोर पचंरग्या ने बताया कि भगवान गोपाल जी का पंचामृत से अभिषेक करने के बाद विशेष श्रृंगार किया जाएगा, जिसको लेकर सुबह 8 बजे 56 भोग की झांकी सजाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दोपहर 1 से 4 बजे तक भजन सत्संग का आयोजन किया जाएगा। दोपहर बाद 4 बजे आरती करने के बाद श्रद्धालुओं को छप्पन भोग की प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
गोपालजी के मंदिर में छप्पन भोग की झांकी आज, दोपहर में एक से चार बजे तक होगा सत्संग
By -
November 04, 2025
0
Tags: