एसआईआर प्रक्रिया में बीएलओ सबसे महत्वपूर्ण कड़ी: प्रीति मीणा

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी प्रीति मीणा के नेतृत्व में बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी प्रीति मीणा ने निरीक्षण आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओं को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण को इंटरएक्टिव तरीके से लेंवे, ताकि फील्ड में कार्य करते समय किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में बीएलओ सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। सभी बीएलओ अपने पहचान पत्र अनिवार्य रूप से पहनें तथा सभी प्रक्रियाओं का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि बीएलओ प्रतिदिन अपनी दैनिक प्रगति रिपोर्ट तैयार करें और बूथ लेवल एजेंट के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि सभी राज्यों की मतदाता सूचियां अब पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सटीक एवं सत्यापित पारिवारिक संबंधों के आधार पर वंशावली मानचित्रण किया जाए। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए आमजन में जागरूकता अभियान चलाया जाए। चुनाव प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा आगामी दिवस में एसआईआर करवाने के संबंध मे जारी गाइडलाइन के अनुसार बूथ लेवल अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षक देवकीनन्दन गौतम, त्रिलोक चन्द जैन व राजेन्द्र मीणा सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!