राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में केन्द्रीय यूनानी अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): केन्द्रीय यूनानी अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में शनिवार, 8 नवम्बर को अधिकारियों एवं कर्मचारियों के तीन दिवसीय प्रशासनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ 06 नवम्बर, गुरुवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता दीपक कोचर, उपनिदेशक सी.सी.आर.यू.एम, विशिष्ट अतिथि डॉ.यूनिस मुंशी, उपनिदेशक NRIUMSD, हैदराबाद एवं डॉ.बी.आर. मीणा, प्रभारी सहायक निदेशक क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, बनीपार्क जयपुर ने की। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.बी.आर. मीणा ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को विभिन्न राज्यो से यूनानी संस्थानों के अधिकारी एवं प्रशासनिक कर्मचारियों के लिये उनकी क्षमता निर्माण प्रोग्राम के तहत किया गया। जिससे कि उनकी कार्य में निपुणता एवं ज्ञान की वृद्धि हो सके तथा उनका कार्यालयों के दैनिक कार्यों के समुचित निष्पादन हेतु बेहतर उपयोग किया जा सके। उन्होंने जानकारी दी कि 03 दिवसीय कार्यक्रम 6 से 8 नवम्बर तक राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में आयोजित किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में नफे सिंह, पूर्व उपनिदेशक ISTM, नई दिल्ली द्वारा पे-फिक्शेसन, वार्षिक वेतन वृद्धि एवं स्थापना से संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी दी। डॉ.आन्या बोरा, द्वारा मोटिवेशनल स्किल एवं लाईफ स्किल के बारे में जानकारी दी। अरविन्द अग्रवाल, सहायक लेखा अधिकारी द्वारा केन्द्रीय सेवा नियमावली की विस्तृत जानकारी दी। विनोद सेंचा, कोर फेकल्टी (IT) द्वारा ई-ऑफिस एवं फाईल मेनेजमेंट की जानकारी दी एवं नितिन सारस्वत, मोटीवेटर द्वारा सभी को कार्य के प्रति मोटीवेट किया गया। राजीव माहेश्वरी, सहायक लेखा अधिकारी द्वारा जेम-पोर्टल के माध्यम से की जाने वाली खरीददारी के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में नफे सिंह, पूर्व उप निदेशक ISTM, दिल्ली द्वारा NPS/APAR/GPF/CEA/LTC के बारे में जानकारी दी। डॉ.सोनी कुलश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर, मणीपाल विश्वविद्यालय द्वारा आरटीआई एवं ग्रिवेंस के बारे में जानकारी दी। जीडी गुप्ता परामर्शदाता (प्रशासन) ने स्थापना से संबंधित सभी विषयों पर जानकारी की। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय यूनानी अनुसंधान परिषद, मुख्यालय नई दिल्ली से डॉ.पवन यादव एवं डॉ.आरपी मीणा भी उपास्थित रहे। प्रशिक्षण के समापन सत्र में सुधीर थुम्‍मा, अनुभाग अधिकारी आयुष मंत्रालय द्वारा नोटिंग, ड्राफ्टिंग एवं ई-फाईलिंग प्रक्रिया का आसान तरीक से समझाया गया। राजीव कुमार झा, ISTM फेकल्‍टी द्वारा रिजर्वेशन एवं रोस्‍टर प्रोफेसर की जानकारी दी गई। दिनेश सेटिया, पीएस सचिव (आयुष मंत्रालय) द्वारा ABS/NIS/MoA के बारे में जानकारी दी। समापन अवसर पर सेटिया द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अधिकाकरियों, कर्मचारियों को प्रमाण पत्र वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!