निवाई (लालचंद सैनी): ग्राम पंचायत ढाणी जुगलपुरा की बढ़ की ढाणी में मिटटी का घरोंदा बनाने के दौरान मिटटी में दब जाने से एक 13 वर्षिय बालक की मौत हो गई। थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि बड की ढाणी निवासी मोतीलाल सैनी के घर के बाहर दो ट्रॉली मिटटी का ढेर पडा हुआ था। मिटटी के ढेर में उसका 13 वर्षीय पुत्र बाबूलाल मिट्टी से घरोंदा बनाकर खेल रहा था। इसी दौरान उसके ऊपर मिटटी का ढेर ढह गया, जिसमें वह दब गया और वह अचेत हो गया। जिसको देखकर उसके पिता व पड़ोसी उसको मिटटी के ढेर से बाहर निकालकर अचेत अवस्था में उप जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने बाबूलाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक बालक के पिता ने बताया कि बाबूलाल कक्षा 8 में अध्ययनरत था। बाबूलाल तीसरे नम्बर का पुत्र था। मृतक के दो बड़े भाई हैं। मृतक के बड़े भाई का विवाह 2 नवंबर को ही हुआ है।
3/related/default