झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) झुंझुनूं सर्कल की ओर से जारी कार्यालय आदेश संख्या 287 के अनुसार प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार दुलीचंद बडग़ुर्जर, एक्सईएन (आईटी) एवीवीएनएल झुंझुनूं को अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ चिड़ावा के एक्सईएन (ओ एंड एम) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता (जेसीसी) एवीवीएनएल झुंझुनूं द्वारा आदेश जारी किया गया है। आदेश की प्रति मुख्य अभियंता (जेड/जे) झुंझुनूं, सचिव (प्रशासन) एवीवीएनएल अजमेर, लेखा अधिकारी (जेसीसी) झुंझुनूं तथा कार्मिक अधिकारी (जेसीसी) झुंझुनूं को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी गई है। यह आदेश 4 नवंबर 2025 को अधीक्षण अभियंता महेश कुमार टीबड़ा द्वारा डिजिटल हस्ताक्षरित किया गया।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (झुंझुनूं सर्कल) का कार्यालय आदेश जारी
By -
November 04, 2025
0
Tags: