निवाई (लालचंद सैनी): बरोनी थाना पुलिस ने क्षमता से अधिक बजरी, पत्थर व अन्य सामान परिवहन करने पर कार्रवाई करते हुए 6 डंपरों को जब्त किया है, जिनसे जुर्माने के रूप में करीब एक लाख रूपए की राशि वसूली गई है। थानाधिकारी बृजेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि 2 नवम्बर को भारत माला एक्सप्रेस-वे पर हुई 14 मौतें व 3 नवम्बर को हरमाडा जयपुर में सडक दुर्घटना में हुई 15 मौतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों एवं पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण एवं यातायात राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना द्वारा दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी व पुलिस वृताधिकारी अरविन्द कुमार के सुपरविजन में क्षमता से अधिक बजरी व पत्थर सहित अन्य सामान परिवहन को लेकर वाहनों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान 6 डंपरों को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई को लेकर डंपर मालिकों से 99 हजार 100 रूपए की राशि का जुर्माना वसूला है।
3/related/default