विकास कार्यों का वार्ड 138 में विधायक सराफ ने किया लोकार्पण

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): राजधानी जयपुर में नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 138 में 05 नवंबर, बुधवार को करीबन 1 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने किया। स्थानीय पार्षद ममता यादव ने बताया कि विधायक जी द्वारा गौतम नगर में सीवर लाईन डालने व सड़क निर्माण कार्य सहित करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया गया है। समारोह में उपस्थित जन समुदाय ने एक स्वर में पार्षद ममता यादव का आभार प्रकट किया और कहा कि 5 वर्ष के कार्यकाल में वार्ड में विभिन्न कार्य करवाए गये। सीवरेज की वार्ड के अंदर जटिल समस्या बनी हुई थी, उसका भी समाधान हो गया है। साथ ही वार्ड में किसी भी तरह का कोई भी कार्य हो, जैसे सफाई, लाइट, सड़क, सीवरेज सफाई, पार्कों के रख रखाव आदि सभी समस्याओं को अपनी समस्या समझा और समय पर उसका निराकरण करवाया। सारे वार्ड में सीसी रोड बने हुए है और आम जनता की समस्या के लिए हर समय तत्पर रहती है, साथ ही उपस्थित वार्डवासियों ने विधायक कालीचरण सराफ व पार्षद ममता यादव को गौतम नगर में बरसाती नाले की भी समस्या से अवगत करवाते हुए बताया कि इस नाले के कारण बारिश के समय वार्ड में भराव की समस्या बनी रहती है। इस पर विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि जल्द की आपके इस नाले की समस्या का पूर्णतया समाधान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड 142 पार्षद हिमांशु शर्मा, नटवर कुमावत, युवा यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव, बापू नगर ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश शर्मा, चिरंजीलाल, घनश्याम, गणपत, पप्पू पटोना सहित गणमान्य लोग, वार्ड 138 मंडल अध्यक्ष, विशिष्ट कार्यकर्ता सहित वार्डवासियों, माताएं व बहिनें उपस्थित रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!