जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): आर्य इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (AIETM), ओमैक्स सिटी, अजमेर रोड, जयपुर के छात्रों ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (RTU), कोटा के कुलपति और संयुक्त अभिभावक संघ, जयपुर को पत्र लिखकर कॉलेज प्रशासन की मनमानी और लापरवाही के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। छात्रों का कहना है कि संयुक्त अभिभावक संघ के प्रयासों के बाद कुलपति महोदय ने कॉलेज प्रबंधन को छात्रों की समस्याओं पर तीन दिनों के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे लेकिन निर्धारित समय सीमा समाप्त होने चार दिवस बीत जाने के बाद भी न तो कॉलेज की ओर से कोई उत्तर मिला है और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की गई है। सोमवार को छात्रों ने कुलपति और संयुक्त अभिभावक संघ से पुनः निवेदन किया है कि वे स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि छात्रों को न्याय मिल सके।
*संयुक्त अभिभावक संघ ने जताया रोष*
इस पूरे प्रकरण पर संयुक्त अभिभावक संघ ने छात्रों का समर्थन करते हुए कॉलेज प्रबंधन की उदासीनता और मनमानी पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की है।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि यह अत्यंत चिंताजनक है कि विश्वविद्यालय के निर्देशों के बाद भी कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों की समस्याओं पर कोई संज्ञान नहीं लिया। यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं होती है, तो संयुक्त अभिभावक संघ सभी 350 छात्रों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। कॉलेज प्रबंधन छात्रों की आवाज़ बिल्कुल भी नहीं दबा सकता है। प्रबंधन की मनमानी की ईंट का जवाब पत्थर से देगा।
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा संस्थानों में पारदर्शिता, जवाबदेही और छात्रों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करना समय की मांग है। RTU को चाहिए कि ऐसे कॉलेजों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए, जो नियमों और निर्देशों की अवहेलना करते हैं।