झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला मुख्यालय के शहीद परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा चल रहे अमृता हाट में सोमवार को सुबह बाल विवाह मुक्त मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ को कार्यक्रम स्थल से समाजसेवी प्यारेलाल ढूकिया, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, विभाग के उपनिदेशक विपल्व न्योला, मंजू मील ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। दोपहर को अमृता हाट में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें चेतन प्रथम, सुनीता द्वितीय एवं प्रीति तृतीय स्थान पर रही। विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला ने बताया कि सोमवार शाम को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अमृता हाट में बेटी जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें बीना/पवन, वंशिका/सुरेंद्र, अंशु/कमलेश, वामिका/मुकेश, सुमन/संदीप को जिला प्रशासन एवं विभाग की ओर से बेटी जन्म पर बधाई पत्र एवं बेबी किट का वितरण किया गया। वही इस दौरान जन्म दिवस पर रावी/सुरेंद्र कड़वासरा से केक कटिंग भी करवाई गई। इस दौरान अतिथि के रूप में अमिता गेट बाल विकास परियोजना अधिकारी, डॉ.श्रेआ कुलहरि, अंजू कसवां, मनीराम मंडीवाल, पूजा, उषा कुलहरि, सरिता, ममता, सुनीता, सौरव उपस्थित रहे। उप निदेशक न्योला ने बताया कि मंगलवार को दोपहर में नींबू रेस व शाम अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
बाल विवाह मुक्त मैराथन में दौड़े लोग: अमृता हाट में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन
By -
October 13, 2025
0
Tags: