निवाई (लालचंद सैनी): सोमवार की सुबह गांव जयसिंहपुरा के एक खेत में बने हुए फॉर्म पोण्ड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि धर्मराज (20) पुत्र रामावतार रैगर निवासी जामडोली हाल सौरभ विहार कॉलोनी जयसिंहपुरा सोमवार को गांव जयसिंहपुरा में एक खेत पर बने फॉर्म पौंड में नहाने गया था। नहाते समय वह डूब गया, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और सिविल डिफेंस की टीम को बुलवाया। टीम द्वारा काफी मशक्त के बाद देर शाम को युवक के शव को फार्म पौंड में बाहर निकाला। पुलिस ने शव को उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। उन्होंने बताया कि मृतक धर्मराज सोमवार को सुबह बकरियां चराने गया था, जो दोपहर बाद भी घर नहीं लौटा तो उसके परिजन उसको ढूंढते हुए खेतों की तरह पहुंचे। गांव जयसिंहपुरा में स्थित फार्म पॉन्ड के किनारे उसके कपड़े व मोबाइल मिले हैं। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
3/related/default