पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी विधानसभा क्षेत्र की बिजली समस्याओं के समाधान हेतु राज्य ओबीसी आयोग के सदस्य पवन मावंडिया एंव पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक केपी वर्मा से मिलकर जल्द समाधान की माँग की। उन्होंने अजीतपुरा (घासी का बास) को नूनिया गोठडा जीएसएस से चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति से जोड़ने व ग्राम पंचायत खुडियां की ढाणी दरोग़ा को इस्माइलपुर जीएसएस से चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति से जोड़ने की माँग की। इसके अतिरिक्त मंड्रेला व उसके आस-पास के गाँवों को सहायक अभियंता कार्यालय बगड़ से हटाकर मंड्रेला में नया सहायक अभियंता कार्यालय खोलने सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की। वर्मा ने समस्याओं के निराकरण को लेकर उनको आश्वस्त किया कि जल्द ही समाधान होगा।
पिलानी विधानसभा की बिजली की समस्याओं को लेकर प्रबंध निदेशक से मिले
By -
October 13, 2025
0
Tags: