निवाई (लालचंद सैनी): देवधाम जोधपुरिया में श्री देवनारायण मंदिर ट्रस्ट के नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश गुर्जर, महामंत्री रतनदीप गुर्जर व कोषाध्यक्ष जगदीश बोकण का गुरुवार को गुर्जर समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने समाज के लोगों से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अनर्गल टिप्पणी व आरोप-प्रत्यारोप से बचने की अपील की। इस दौरान जोधपुरिया में भी समाज के लोगों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया। नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश गुर्जर व महामंत्री रतनदीप गुर्जर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में कोई गुटबाजी नहीं है। पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट के विकास कार्य सभी लोगों की राय लेकर करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक-दूसरे के प्रति सम्मान, ईमानदारी व समझदारी बढ़ाना आवश्यक है। समारोह में हरभांवता, जोधपुरिया, सेदरिया, बस्सी, झिलाई, खिडगी, सिरस, छौंरिया, जगतपुरा, वनस्थली, दहलोद, करेडा बुजुर्ग, दतवास, रजवास, गुड्डा आनंदपुरा, ललवाडी, गंगापुरा, सीपुरा, कुरावदा, हाथाथली, लुहारा व हिंगोनिया सहित तहसील के कई गांवों से गुर्जर समाज के लोगों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया।
श्री देवनारायण मंदिर ट्रस्ट के नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश गुर्जर, महामंत्री रतनदीप गुर्जर व कोषाध्यक्ष जगदीश बोकण का गुर्जर समाज ने किया स्वागत
By -
October 30, 2025
0
Tags:
