निरक्षरों को साक्षर करना सबसे बडा पुण्य का काम: मंजू मीणा

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत उच्च माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर के पांचजन्य सभागार में ब्लॉक निवाई के साक्षरता प्रभारी व सर्वेयर का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। ब्लॉक साक्षरता प्रभारी रघुवीर स्वामी ने बताया कि प्रशिक्षण को लेकर रजिस्ट्रेशन के बाद विभाग के अधिकारी व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करके शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर विद्यालय के भैया-बहिनों द्वारा संगीतमय प्रभावी वंदना प्रस्तुत की गई। उसके उपरांत दक्ष प्रशिक्षक प्रेमप्रकाश शर्मा, सुरेश शर्मा व जगदीश लाल रैगर ने पीपीटी के माध्यम से विस्तार से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में बताया कि साक्षरता का अर्थ पूर्व मे केवल अक्षर ज्ञान तक था लेकिन धीरे-धीरे समय के बदलाव के साथ-साथ साक्षरता का अर्थ विस्तृत होता गया और वर्तमान में नव साक्षरों को आर्थिक साक्षरता, कानूनी, स्वास्थ्य, बाल संरक्षण, शिक्षा, स्वस्थ, पर्यावरण, व्यवसायिक व परिवार कल्याण आदि क्षेत्रों में शिक्षित करना हो गया है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी व ऐसे प्रशिक्षण वर्गो से नवीनतम जानकारी ग्रहण करने का आग्रह किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंजू मीणा ने कहा कि हमें इस साक्षरता के कार्य को पूर्ण समर्पण भाव और वास्तविकता के साथ करनी चाहिए ताकि नव साक्षरों को इस अभियान का लाभ मिल सके। जिला साक्षरता परियोजना अधिकारी अनिल चतुर्वेदी ने साक्षरता प्रभारी और सर्वेयर्स को समस्याओं के समाधान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यशाला में एसीबीईओ मीना भदौरिया, रमेश चंद विजय, यूसीईईओ गिरिराज प्रसाद गुर्जर, नला प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद जाट, गोविन्द नारायण शर्मा, राधेश्याम बारेठ व राज कुमार सिंह सहित सभी पीईईओ के साक्षरता प्रभारी व सर्वेयर सहित करीब 300 से भी अधिक शिक्षक मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!