निवाई (लालचंद सैनी): किसान महापंचायत के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त उपखंड अधिकारी प्रीति मीणा को शॉल एवं गुलदस्ता भेंट किया एवं किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। महापंचायत के ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि उपखंड अधिकारी प्रीति मीणा का स्वागत किया तथा सुअरों से फसल सुरक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर चर्चा की। उन्होंने उपखंड अधिकारी मीणा को बताया कि किसानों द्वारा कई बार समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया लेकिन समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ है। जिसको लेकर महापंचायत के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी मीणा को 7 नवंबर को धरना प्रदर्शन करने की मौखिक सूचना दी। इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी, उपाध्यक्ष शंकर लाल मीणा, राधाकृष्ण मीना, महामंत्री शंकर मीणा, कालूराम मीणा, महासचिव गोविंद चौधरी, कोषाध्यक्ष मोहन लाल चौधरी, पहाड़ी अध्यक्ष राजाराम चौधरी व गिरिराज गुर्जर सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे
उपखंड अधिकारी प्रीति मीणा का किया स्वागत: किसानों की समस्याओं को लेकर की चर्चा
By -
October 30, 2025
0
Tags:
