चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री नंबर F-6 से F-27 तक जाने वाली मुख्य सड़क बरसाती पानी के भराव के कारण पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है। यह सड़क इन फैक्ट्रियों में आने-जाने का एकमात्र मार्ग है, जिससे वाहनों और कर्मचारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय उद्यमियों ने बताया कि करीब पांच महीने पहले अंडरपास से चिड़ावा-सिंघाना बाईपास रोड बनाई गई थी, जिसे फैक्ट्रियों तक जाने वाली सड़क से ऊंचा बना दिया गया। इसी वजह से बरसात के दौरान पानी नीचे वाले हिस्से में भर जाता है और रास्ता जाम हो जाता है। हालात इतने खराब हैं कि हाल ही में बनी बाईपास सड़क भी पानी के दबाव से टूट चुकी है। उद्योग क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस समस्या की सूचना कई बार रीको अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लंबे समय से जमा पानी से बीमारियों के फैलने की आशंका भी बढ़ गई है। इस समस्या को लेकर पितराम गोयल, मोहित जांगिड़, संतोष कुमार सैनी, अमर सिंह, जीतू गोयल, पवन सैनी सहित समस्त रीको वासियों ने विरोध प्रकट करते हुए जल्द समाधान की मांग की है।
रीको इंडस्ट्रियल एरिया चिड़ावा में जलभराव से फैक्ट्रियों का रास्ता अवरुद्ध
By -
October 08, 2025
0
Tags: