चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चिड़ावा-खेतड़ी रोड स्थित लाल चौक बस स्टैंड पर किसान सभा द्वारा संचालित यमुना जल समझौता लागू करवाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना 646वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता डॉ.महावीर प्रसाद यादव ने की, जबकि क्रमिक अनशन पर बिजेंद्र शास्त्री बैठे। धरने में ताराचंद तानाण, राजेन्द्र सिंह चाहर, बजरंग लाल बराला, सतपाल चौधरी, सुनिता सांई पवार, कपिल तेतरवाल, सुरेश शर्मा और कपिल चाहर सहित अन्य किसान मौजूद रहे। कृषि आंदोलन के अग्रणी बजरंग लाल बराला ने किसानों से अपील की है कि 10 अक्टूबर, शुक्रवार को सुबह 11 बजे, क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग बरसाती आपदा से प्रभावित फसलों के मुआवजे और 2022-23 के बकाया मुआवजे की मांग के लिए चिड़ावा कबूतर खाना चौक पर पहुंचें। वहां से विभिन्न मांगों को लेकर एक रैली निकाली जाएगी।
चिड़ावा-खेतड़ी रोड पर यमुना जल समझौता लागू करवाने के लिए 646वें दिन किसान धरना जारी
By -
October 08, 2025
0
Tags: