निवाई (लालचंद सैनी): शहर में शराब माफियाओं के द्वारा शराब का अवैध कारोबार बैखोफ किया जा रहा है। लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि इन अवैध शराब माफियाओं की आबकारी विभाग के अधिकारियों से मिली भगत है। उन्होंने बताया कि कई बार इन शराब माफियाओं की शिकायत करने के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है, इससे शहर का आमजन परेशान है। शहर में शराब का कारोबार सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलता है। लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति दुकान के अंदर एवं एक व्यक्ति दुकान के बाहर रहता है, बाहर वाला पैसे लेकर अंदर वाले को बोल देता है, अंदर वाला शटर के नीचे से शराब दे देता है। क्षेत्र में भरकुआ तालाब के पास अवैध शराब की ब्रांच भी चल रही है, जहां 24 घंटे शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है। यहां पर निर्धारित समय के बाद शराब बेचने के दौरान राशि भी अधिक वसूली जाती है। वन विभाग की चौकी, रैगारो की दुकाने, वनस्थली मोड, कल्याण कॉलेज के पास बाईपास की तरफ सहित अन्य स्थानों पर शराब की अवैध बिक्री की जा रही है।
3/related/default