पराना से सिरस तक का सडक़ मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त

AYUSH ANTIMA
By -
0


सिरस/निवाई (लालचंद सैनी): गांव पराना से सिरस सडक़ मार्ग क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों को आवागमन में दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। पूर्व उपसरपंच कैलाश प्रजापत, पूर्व जीएसएस अध्यक्ष श्यामलाल योगी, राकेश योगी, शिवजीलाल जाट, बजरंग लाल प्रजापत व शिवचरण योगी सहित कई लोगों ने बताया कि पराना से सिरस तक सडक़ क्षतिग्रस्त होने के साथ ही जगह-जगह सडक़ उखडऩे से गहरे गड्ढे हो गए, जिससे वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है। सडक़ मरम्मत को लेकर पराना राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ग्रामीणों ने करीब चार माह पहले धरने पर बैठकर सडक़ सुधरवाने की मांग की थी। प्रशासन ने मौके पर समस्या का अवलोकन कर सडक़ को सुधरवाने का आश्वासन दिया था। चार महीने बाद भी सडक़ की हालत जैसी की तैसी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि वजीराबाद से सिरस तक भी सडक़ कई जगह से टूटी हुई है। सडक़ पर जगह-जगह गहरे गड्ढे होने से आवागमन बाधित हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पराना से सिरस तक सडक़ पर नवीन डामरीकरण करवाने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!