निवाई (लालचंद सैनी): रक्तांचल पर्वत पर 2 नवंबर को पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति का सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसका विधिवत शुभारंभ 28 अक्टूबर से होगा। संत रामभरोसे महाराज ने बताया कि रक्तांचल पहाड पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हनुमानजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व विशाल भण्डारे का भव्य आयोजन होगा, जिसको लेकर संपूर्ण तैयारियां कर दी गई है। रविवार को हनुमानजी की मूर्ति को रक्तांचल पर्वत के शीर्ष पर ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि 3 नवम्बर को सर्व समाज के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन होगा, जिसमें सैंकड़ों संत व श्रद्धालु भाग लेंगे।
रक्तांचल पहाड़ पर होगा सात दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व विशाल भण्डारा
By -
October 26, 2025
0
Tags: