सिरस/निवाई (लालचंद सैनी): वजीराबाद खेड़ा गांव में शहीद अशोक जाट की पुण्यतिथि पर लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। शहीद अशोक जाट छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए थे। शाहिद की पुण्यतिथि पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस के एएसआई सुबे सिंह, शाहिद के पिता रामकरण मावल्या, प्रहलाद जाखड़, धर्मराज जाखड़, पोखर बूरी, रमेश मावल्या, नंदलाल, मुकेश, शैतान मीणा, रामजीवन मीणा, कैलाश मीणा, सुरेश पराना, गणेशबूरी, कृष्णबूरी, सांवरा बूरी, रमेश बूरी, राजेश जैन, मनोज जैन, रामेश्वर मीणा सहित कई लोगों ने शहीद की तस्वीर पर फूल माला व पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
3/related/default