झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): सामाजिक संस्था अम्बेडकर शिक्षा समिति ने अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों में उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चिड़ावा में अम्बेडकर बुक बैंक की स्थापना की है। इसी कड़ी में समिति ने मेघावी छात्रा रौनक पनिहार को UPSC की तैयारी हेतु आवश्यक पुस्तकों से सम्मानित किया। जिला कलेक्टर अरुण कुमार गर्ग ने छात्रा को पुस्तकों से सम्मानित करते हुए उनकी पढ़ाई और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। समिति के संरक्षक रोहिताश मेहरानिया ने बताया कि रौनक पनिहार राज्य सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रिति कोचिंग योजना के तहत नेक्स्ट I.A.S कोचिंग जयपुर में UPSC की तैयारी कर रही हैं। रोहिताश मेहरानिया ने बताया कि अम्बेडकर शिक्षा समिति का उद्देश्य मेघावी छात्रों में UPSC, RAS, RJS, NEET, IIT, NDA, RTS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उत्साह और प्रेरणा बढ़ाना है। समिति समय-समय पर संबंधित अधिकारियों के माध्यम से पुस्तकों का वितरण कर छात्रों को मोटिवेट करती रहती है।
अम्बेडकर शिक्षा समिति ने मेघावी छात्रा को UPSC तैयारी पुस्तकों से किया सम्मानित
By -
October 25, 2025
0
Tags: