शिमला (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): बस स्टैंड पर स्थित जलाराम बापा ज्योतिष संस्थान मे संत श्री जलाराम बापा की जयंती समारोह पूर्वक 29 अक्टूबर को धूमधाम से मनाई  गई। सुबह 9.30 बजे जलाराम बापा का अभिषेक पूजन कर अखंड दीप जलाया। शाम 5 बजे जलाराम बापा की पूजा अर्चना कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में मुख्य अतिथि विप्र महासंघ सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अंबिका दत्त कौशिक थे। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक आचार्य अभिमन्यु पाराशर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि शीशराम निनानिया, समाजसेवी अनिल शर्मा दलोता, प्रिंसिपल डॉ.जगदीप यादव, प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा, युवा नेता राजेंद्र सिंह यादव, समाजसेवी धर्मपाल यादव ढाणी, ओम प्रकाश शर्मा, पवन कौशिक, देवेंद्र शर्मा, सतीश कुमार थे। इस अवसर पर बाबा की प्रतिमा का फूलों से श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा ने किया। सर्वप्रथम बाबा के जीवन चरित्र पर संस्था के निदेशक आचार्य अभिमन्यु पाराशर ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूजा अर्चना पंडित गोविंद राम शर्मा  ने करवाई। इस अवसर पर डॉ.आरएन शर्मा, सतीश चंद्र शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, लीलाधर टेलर, विजय सिंह हवलदार, यश शर्मा, आर्यन शर्मा, दक्ष शर्मा, कविश पाराशर, देवांश केहांन, कवर सिंह, मास्टर पवन कुमार पचेरिया, यादराम खाती, अभिमन्यु कौशिक, शंभू दयाल शर्मा, जनेश कुमार, रोहित यादव, बनवारी लाल प्रजापत, बिल्लू बुलडा सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
3/related/default
