पुलिस लाइन रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास: विधायक भांबू ने किया भूमि पूजन

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): शहरवासियों की लंबे समय से चली आ रही प्रतीक्षा बुधवार को समाप्त हुई, जब पुलिस लाइन के पास रेलवे ओवरब्रिज (एलसी 265) फोरलेन के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। इस महत्वपूर्ण परियोजना का शिलान्यास झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू ने विधिवत भूमि पूजन कर किया। विधायक भांबू ने बताया कि उन्होंने उपचुनावों के दौरान इस अधूरे पड़े पुलिया को शुरू कराने का वादा किया था, जिसे कल पूरा करते हुए कार्य का शुभारंभ किया गया। उन्होंने पूजा-अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा नेता विश्वंभर पूनियां, प्यारेलाल ढूकिया तथा पीडब्ल्यूडी और आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पवन जैन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। भांबू ने बताया कि लगभग 52 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह फोरलेन पुलिया डेढ़ साल में पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार जताया। विधायक ने बताया कि झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में अब तक 350 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं और शेष कार्य प्रगति पर हैं। आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पवन जैन ने जानकारी दी कि परियोजना की समाप्ति तिथि 27 जनवरी 2027 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 51 करोड़ 88 लाख रुपए की संशोधित राशि स्वीकृत की है, जिसमें राज्य और केंद्र सरकार का समान अंशदान रहेगा। जैन ने कहा कि बजट की कोई समस्या नहीं है, इसलिए कार्य को निर्धारित समय सीमा से पहले पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। ओवरब्रिज के बन जाने से सीकर-लोहारू रोड पर पुलिस लाइन झुंझुनूं के रेलवे फाटक पर लगने वाले बार-बार के जाम से राहत मिलेगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद और ब्राह्मण समाज की ओर से विधायक राजेंद्र भांबू का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राजेंद्र शर्मा, विक्रम सिंह बगड़, अजय चाहर, गोविन्द सिंह शेखावत, योगेन्द्र मिश्रा, प्यारेलाल सरपंच, कॉन्ट्रैक्टर रमेश बंसल, खालिद हुसैन, एडवोकेट सरजीत चौधरी, संजय मोरवाल, कुलदीप पूनिया, मंजू चौहान, ममता, सतीश खीचड़, प्रमोद बुड़ानिया, जयप्रकाश चौधरी, उम्मेद पातुसारी, प्रमोद जानू, महेश जीनगर, अर्जुन माहला, विनोद जांगिड़, संदीप चावरिया, कैलाश दाशसारी, रघुवीर मेघवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!