जुरहरा/डीग (रेखचंद्र भारद्वाज): क़स्बे में गुरुवार को स्थानीय गोपाष्टमी मेला कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को सुबह गौवंश की पूजा-अर्चना सेवा कर गोपाष्टमी पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित क़स्बे के गणमान्य लोगों ने गौवंश को गुड़-चारा आदि खिलाकर सेवा की गई। पंडित गोवर्धन लाल शर्मा व गंगाशरण शर्मा ने मंत्रोच्चार द्वारा गौ माता का विधिवत पूजन कराया गया व कमेटी की ओर से प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गोपाष्टमी मेला कमेटी जुरहरा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मंत्री चन्द्रभान, कोषाध्यक्ष जीतू सोनी, शिवदयाल जांगिड, अर्जुन सिंह मानवी, मक्खन काका, रमेश जांगिड, घीसाराम गौड, प्रकाश गौड, रवि जांगिड़, सोनू मेम्बर, बच्चू सिंह, जीतेंद्र शर्मा, दरबारी गौड व केके शर्मा सहित काफी संख्या में क़स्बे के गणमान्य लोग व महिलाएं उपस्थित रहीं।
3/related/default
