जयपुर (वसीम अकरम कुरेशी): पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के संस्थापक कार्तिक उरांव जी की जयंती यहां जेएलएन रोड स्थित एक होटल में समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईआरएस केसी घुमरिया सहित विभिन्न पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने कार्तिक उरांव जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताए गए पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। साथ ही समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का समाधान मिल जुल कर करने तथा सामाजिक कुरीतियों को समूल नष्ट करने का आग्रह किया।
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष केसी घुमरिया ने समाज की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं उन्होंने सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा बालिका छात्रावास का निर्माण शुरू करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने सामाजिक एकता पर विशेष बल दिया। वहीं उन्होंने निजीकरण की समस्या का समाधान के साथ ही प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वेशन की मांग की।
*कार्यक्रम में ये वरिष्ठजन रहे शामिल*
श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में संगठन के विभिन्न पदाधिकारी एवं समाज के वरिष्ठजनों ने भाग लिया। इनमें अनूप सिंह मीणा, रूड़मल मीणा, हनुमान सहाय सिरसी, सीताराम हिनोदिया, पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भैरूलाल मीणा, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाशी मीणा, चंद्रबाई मीणा, ममता मीणा, भवानी शंकर, भरत लाल मीणा, ओम प्रकाश मीणा, भैरूलाल मीणा, मस्तराम मीणा पीपलवाड़ा, मस्तराम मीणा डेकवा सहित कई पूर्व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
