जायसवाल वेलफेयर सोसायटी, जयपुर द्वारा श्री सहस्रबाहु अर्जुन जन्मोत्सव (जयन्ती) का

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): जायसवाल वेलफयेर सोसायटी (रजि.), जयपुर द्वारा सामुदायिक केन्द्र, गोखले मार्ग, मानसरोवर, जयपुर पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम सैकड़ों कलशों के साथ महिलाओं व सैकड़ों पुरुषों द्वारा भव्य रथ पर विराजित श्री सहस्रबाहु अर्जुन जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बैण्डबाजे के साथ नाचते व जयकारे लगाते हुए सैकड़ो नर-नारी चल रहे थे।तत्पश्चात् जायसवाल वेलफयर वुमन सोसायटी के तत्वावधान में सभी महिला-पुरूषों के साथ सैकड़ों दीपकों से श्री सहस्रबाहु अर्जुन भगवान की महाआरती का आयोजन किया गया, जो अपने आप में भव्यता का एक अपूर्व उदाहरण रहा। श्रीभगवान का दीप प्रज्ज्वलन डॉ.ओमप्रकाश जायसवाल सांगानेर, डॉ.रामअवतार जायसवाल, डॉ.रामनारायण, विजय कटारा, अतुल सेठी, डॉ.राकेश रंजन एवं सोसायटी के अध्यक्ष लोकेश कुमार जायसवाल द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं सभी सदस्यगणों के साथ किया गया।
सोसायटी के कार्यक्रमों में सहयोग करने वाले सभी सहयोगकर्ताओं एवं वरिष्ठजनों का मोमेन्टों एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया, जिसमें लगभग 70 सहयोगकर्ताओं को सम्मानित किया गया। वेद प्रकाश जायसवाल एवं प्रदीप गुप्ता द्वारा कुशलतापूर्वक मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम में उन सभी प्रबुद्ध व उदार सोच वाले स्वजातीय बन्धुओं की उपस्थिति रही, जो समाज की एकता के लिए ईमानदारी एवं समर्पण भाव से कार्य करने वालों का समर्थन करते हैं। सम्मान समारोह के पश्चात् श्री सहस्रबाहु अर्जुन जी व उनके गुरू जी श्री दत्तात्रेय भगवान को अन्नकूट का भोग लगाकर सभी स्वजातीय बन्धुओं ने प्रशादी ग्रहण की। अन्नकूट प्रसादी की व्यवस्था रामअवतार जायसवाल, मनन पारेता, नवल किशोर सेठी, मदन जायसवाल (बन्दूक वाले), सुनील साईवाल, सुभाष गोपालिया, नवरतन जायसवाल, भगवान दास जायसवाल, पूरण कुमार जायसवाल व कुन्ज बिहारी जायसवाल व अन्य साथियों द्वारा अत्यन्त कुशलतापूर्वक संभाली गई। सभी जायसवाल समाज के जयपुर निवासी सदस्यों ने डीजे पर नाच गाकर खुशी के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!