पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी बाईपास रोड़ पर राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला संगठन महामंत्री कंवरपाल बलवदा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जाट महासंघ की बैठक का आयोजन कर युवा तेजा सेना का गठन किया गया। बैठक में जिला सचिव वैद सत्यनारायण पूनियां एवं ब्लॉक प्रभारी अत्तर सिंह काजला की अभिशंषा पर राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.विरेन्द्र क्यामसरिया ने विकास श्योराण को युवा तेजा सेना का पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही उपाध्यक्ष पद पर अशोक बुडानिया एवं साथ ही नितेश पूनियां को ब्लॉक प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी के साथ ही ब्लॉक संगठन महासचिव शेर सिंह पूनियां, सुमित जाखड़ सलाहकार, ब्लॉक महासचिव दीव्यांशु ठोलिया को नियुक्त किया गया। संयुक्त सचिव प्रशांत पूनियां एवं नवीन पूनियां को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। इसी समय ब्लॉक प्रवक्ता मनू पूनियां, संरक्षक सुनील नेहरा एवं पवन हिरणवाल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला संगठन महामंत्री कंवरपाल बलवदा एवं पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष विरेन्द्र पूनियां ने नवनियुक्त युवा तेजा सेना के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
3/related/default
