जयपुर (वसीम अकरम कुरेशी): देशभर के इस्लामी स्कॉलर्स 26 अक्टूबर को जयपुर के करबला मैदान में जुटेंगे। वे यहां सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर की ओर से आयोजित होने वाले एक दिवसीय सुन्नी इज्तेमा (अधिवेशन) में शामिल होंगे। अधिवेशन में 50 से 60 हजार लोगों के आने की संभावना है। अधिवेशन के दौरान सुबह 10 बजे से विभिन्न सेशन होंगे, जो देर रात 12 बजे तक चलेंगे। सेशन के दौरान शैक्षिक, सामाजिक व धार्मिक मामलों पर विषय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। महिलाओं के बैठने की व्यवस्थाएं अलग से होगी। कार्यक्रम संयोजक नायाब खान ने बताया कि हजरत मौलाना सैयद मोहम्मद कादरी साहब की जेरे निगरानी में होने जा रहे इस अधिवेशन की सरपस्ती मुफ्ती अब्दुस्सत्तार साहब व कारी एहतराम आलम अजीजी करेंगे। मौलाना हनीफ खान रिजवी, मौलाना हफीजुल्लाह बख्शी अशरफी, सैयद सुल्तान उल हुसैन चिश्ती के विशेष व्याख्यान होंगे। मुख्य वक्ता मौलाना शाकिर अली नूरी एवं वक्ता मुफ्ती निजामुद्दीन मिस्बाही व मौलाना सय्यद अमीनुल कादरी होंगे।
इसी प्रकार मौलाना सलीम अकबरी, हाफिज कारी मोइनुद्दीन रिजवी, हफिज मोहम्मद अमीन रिजवी, सादिक रिजवी सहित अन्य कई इस्लामिक स्कॉलर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं मुंबई से आए मौलाना मोहम्मद युनुस, हाजी अब्दुल हमीद बैग, हाजी हसीन अहमद, नासिरूद्दीन शेख, जुनैद रफअत, तैमूर रफअत, हम्माद खान, सैयद अकील कादरी, अकील नूरी आदि की विशेष उपस्थित रहेगी।