झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): महिला अधिकारिता विभाग एवं राजीविका झुंझुनूं द्वारा आयोजित ‘अमृता हाट – ए फैमिली फेयर’ इन दिनों शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 9 अक्टूबर से प्रारंभ हुए इस मेले में स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, परंपरागत वस्त्र, आभूषण, जूतियां, पापड़, बड़ियां, मसाले और घरेलू उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार शाम 6:30 बजे परमवीर पीरू सिंह स्कूल खेल मैदान में विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा। इस कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव मारवाड़ी, श्रृंगार रस की सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ.शुभम त्यागी और हास्य कवि हरीश हिंदुस्थानी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
3/related/default