स्वास्थ्य मिशन संविदा कार्मिकों द्वारा वर्ष 2024-25 की मानदेय अभिवृद्धि स्वीकृति हेतु लोकसभाध्यक्ष बिरला को दिया ज्ञापन

AYUSH ANTIMA
By -
0




जयपुर/कोटा (श्रीराम इंदौरिया): चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोटा में CSR के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को पिछले तीन वित्तीय वर्ष में से राज्य सरकार द्वारा वार्षिक वेतन वृद्धि 2022-23 और 2025-26 की आज दिनांक तक नहीं दी गई है, इस हेतु दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को माननीय ओम बिड़ला लोकसभा अध्यक्ष महोदय के अपर सचिव राजेश डागा (RAS) साहब को ज्ञापन देकर प्रकरण से अवगत करवाया गया। इस दौरान सभी BHS और लेखा सहायक संवर्ग के कार्मिक उपस्थित रहे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में राज्य जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यरत कार्मिकों, जिनकी वर्ष 24-25 की मानदेय अभिवृद्धि माह जनवरी 25 से लंबित है। उक्त मानदेय अभिवृद्धि हेतु राज्य पर से राज हेल्थ पोर्टल के माध्यम से किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए, परंतु आज दिनांक तक उक्त पोर्टल पर मानदेय अभिवृद्धि की एंट्री हेतु उपलब्ध नहीं करवाया गया है, जिसके कारण 10 माह व्यतीत हो जाने के उपरांत भी अल्प वेतन भोगी कार्मिकों को 5% मानदेय अभिवृद्धि का लाभ नहीं मिल सका है। वित्तीय वर्ष 24-25 हेतु जारी होने वाली मानदेय अभिवृद्धि राज हेल्थ पोर्टल से नहीं करके ऑनलाइन करवाने की अनुमति प्रदान करावे ताकि अल्प वेतन भोगी संविदा कार्मिकों को दिवाली से पूर्व मानदेय अभिवृद्धि का लाभ मिल सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!