जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): एसकेआईटी, जयपुर के सूचना प्रौद्योगिकी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) विभाग (तृतीय वर्ष) की टीम स्ट्राइनॉक्स ने एडब्ल्यूएस एकेडमी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के “एडब्ल्यूएस एकेडमी हैकाथॉन: हैक द फ्यूचर विद जेनएआई” में देशभर के 116 संस्थानों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट रनर-अप (द्वितीय स्थान) प्राप्त किया। टीम के सदस्य — कृतिका शर्मा, सृष्टि पटेल, भावेश शाह, सचिन साहू और जय खंडेलवाल-जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अपने नवाचार और तकनीकी कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम का मार्गदर्शन जगेन्द्र एस. चौधरी (असिस्टेंट प्रोफेसर, आईटी) द्वारा किया गया। इस उपलब्धि में छात्रों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ श्रीमती ऋतु शुक्ला, प्रवीण यादव और मनोज रमन का सहयोग तथा डॉ.अनिल चौधरी (प्रोफेसर) और डॉ.विपिन जैन (विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर, आईटी) के नेतृत्व का अमूल्य योगदान रहा। यह उपलब्धि एसकेआईटी के एआई और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है।
एसकेआईटी की टीम स्ट्राइनॉक्स ने एडब्ल्यूएस एकेडमी हैकाथॉन में फर्स्ट रनर-अप स्थान किया हासिल
By -
October 11, 2025
0
Tags: