निवाई (लालचंद सैनी): निवाई थाना पुलिस ने समन्वय पोर्टल एवं साईबर सैल जयपुर से प्राप्त संदिग्ध सिमों के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए विशेष अभियान को लेकर क्षेत्र में पोस सेन्टर पर अवैध सिम जारी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामजी लाल बैरवा ने बताया कि पोस सेन्टर निवाई की गतिविधियां वांच्छित एवं संदिग्ध होने पर पुलिस द्वारा गहनता से जांच की गई तो जांच में आया कि सेन्टर पर काम करने वाले आरोपी धनवीर बैरवा पुत्र घासीलाल बैरवा निवासी गोपालजी के मन्दिर के पीछे वार्ड नम्बर 02 निवाई गांवों के भोले भाले लोगों का आधार कार्ड एवं फिंगर प्रिन्ट का प्रयोग कर बिना उनकी सहमति से उनके नाम से फर्जी सिम जारी कर साईबर अपराधियों को उपलब्ध करवाता है। पुलिस ने आरोपी धनवीर बैरवा को डिटेन कर अनुसंधान किया तो आरोपी ने मोटा मुनाफा कमाने के लालच में फर्जी सिम जारी करना स्वीकार किया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ कर रही है।
3/related/default