जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): भारत सरकार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर फॉर एससी/एसटी, जयपुर व यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एन्ड मैनेजमेंट, उदयपुरिया मोड़, चौमू, जयपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय विशाल रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत शुभारम्भ नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर फॉर एससी/एसटी, जयपुर के अतुल कुमार सोनू, उप प्रादेशिक रोजगार अधिकारी, महेश कुमार, सूचना सहायक महिला रोजगार कार्यालय, चंद्रप्रकाश मीणा, रोजगार अधिकारी रोजगार विनिमय कार्यालय, जयपुर, यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रो.डॉ.बिस्वेजॉय चटर्जी, रजिस्ट्रार प्रो.डॉ.प्रदीप कुमार शर्मा आदि ने किया। इस मेले में 30 से अधिक आईटी, आईटी एस, मैन्युफैक्चरिंग, होटल, हॉस्पिटल एंड बैंकिंग क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों ने शिरकत कर एक ही छत के नीचे रोजगार उपलब्ध करवाएं। रोजगार मेले में लगभग 815 लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया, जो ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड़ पर रहे। कुल 815 लाभार्थियों में से 291 लाभार्थी चुने गए और उनमे से 49 विद्यार्थियों को ऑफर लेटर जारी किये गए। चयनित अभ्यार्थी को कम्पनीयों ने अपने पे रोल पर नियुक्ति पत्र जारी किये है। रोजगार मेले में यूनिवर्सिटी के शिक्षकगण, स्टाफ के सदस्य, नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर फॉर एससी/एसटी, जयपुर विभागीय कर्मचारीगणो के साथ साथ यूईएम प्लेसमेंट विभाग केअनीश विश्वनाथ, राजा सरकार, शंकर सिंह आदि उपस्थित रहे। उपरोक्त समस्त जानकारी यूनिवर्सिटी की और से उपनिदेशक-परियोजना संदीप कुमार अग्रवाल ने मीडिया को उपलब्ध करवाई।
3/related/default