निवाई (लालचंद सैनी): बुधवार को विद्युत लाइन का रख रखाव किया जाएगा। इसको लेकर 3 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रखी जाएगी। कनिष्ठ अभियंता शहर द्वितीय लकी गोठवाल ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते सुबह 7:30 से 10:30 तक एफसीआई गोदाम, हनुमान नगर, जमात, एमडीएस स्कूल के आसपास, विकास कॉलोनी, शिवमंगल गार्डन के आसपास के क्षेत्र, नगर पालिका कार्यालय के आसपास का क्षेत्र, इंदिरा कॉलोनी 80 फीट रोड, बापू नगर, पटेल रोड, मालियों का मोहल्ला, कीर कॉलोनी व दशहरा मैदान क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
3/related/default