निवाई (लालचंद सैनी): माली समाज की बैठक शिवाजी कॉलोनी स्थित तेजाजी मंदिर परिसर में माली समाज तहसील अध्यक्ष राम अवतार खुवाडिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान तेजाजी महाराज मंदिर समिति के अध्यक्ष पद पर राम अवतार अजमेरा को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। कोषाध्यक्ष के पद पर कैलाश सांखला एवं सचिव के पद पर रवि नगरा को मनोनीत किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने मनोनीत पदाधिकारियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रहलाद गंगाडा, पूरण हलसोरा, मनोज अजमेरा, प्रेमप्रभु गंगाडा, कालू गंगाडा, घनश्याम सैनी, शंकर सांखला, हनुमान अजमेरा, कालू तंवर, श्योजी हलसोरा, हेमराज निवाईवाल, पारस, रामेश्वर लालचंद सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।
तेजाजी महाराज मंदिर समिति के अध्यक्ष पद पर राम अवतार अजमेरा को किया मनोनीत
By -
October 14, 2025
0
Tags: