निवाई (लालचंद सैनी): भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार कृषि उपज मंडी में राजस्थान ग्रामीण बैंक द्वारा कटे-फटे नोटों के विनिमय एवं सिक्का वितरण मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक की निवाई में कार्यरत दोनों शाखाओं की सक्रिय भागीदारी रहीं। बैंक प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मेले में शाखा द्वारा करीब 157 ग्राहकों को लाभान्वित किया गया, जिसमें कटे-फटे नोटों का विनिमय करते हुए सिक्कों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक की इस पहल का उद्देशय आमजन मे सिक्कों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम मे आम नागरिकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं भारतीय रिजर्व बैंक व राजस्थान ग्रामीण बैंक की इस पहल को सराहना की।
सिक्का वितरण मेले का हुआ आयोजन: कटे-फटे नोटों का विनिमय करते हुए सिक्कों का किया वितरण
By -
October 16, 2025
0
Tags: