निवाई (लालचंद सैनी): इंदिरा कॉलोनी में स्थित श्याम मन्दिर में कृष्ण पक्ष एकादशी के अवसर पर अरदास कीर्तन का आयोजन होगा। श्रद्धालु रवि अग्रवाल ने बताया कि एकादशी पर बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। श्याम सेवा समिति के सानिध्य में सायं सात बजे से गायकों द्वारा अरदास कीर्तन किया जाएगा। कीर्तन के बाद महाआरती कर भक्तो को प्रसादी वितरण की जाएगी।
3/related/default