निवाई (लालचंद सैनी): लायंस क्लब के तत्वावधान में राजकीय उप जिला अस्पताल में नि:शुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 75 लोगों की आंखों की नि:शुल्क जांच की गई। मीडिया प्रभारी विमल जौंला ने बताया कि शिविर में 60 रोगियों को दवाई व इलाज हेतु सलाह देकर शेष 15 रोगियों का डॉ.ममता बिजारनिया द्वारा लैंस प्रत्यारोपण किया गया। इस दौरान लायंस क्लब के संरक्षक हुकम चंद जैन, सचिव मुकेश विजय, पूर्व कोषाध्यक्ष महेन्द्र लावा, रामगोपाल सेवलिया, प्रिंसिपल हनुमान सहाय जैन व चिकित्सा प्रभारी डॉ.राजेश जैन द्वारा ऑपरेशन के बाद सभी रोगियों को आंखों की सुरक्षा के लिए काले चश्मों का वितरण किया गया।
नि:शुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर में 75 लोगों की आंखों की हुई नि:शुल्क जांच: 15 रोगियों का किया लैंस प्रत्यारोपण
By -
October 16, 2025
0
Tags: