झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ.गर्ग ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए सभी बीएलओ पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मृत मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि सूची पूर्णतरू अद्यतन और त्रुटि रहित बन सके। बैठक में एसडीएम कौशल्या विश्नोई, सीईओ कैलाश यादव सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
*मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू: बीएलओ और सुपरवाइजर को मिला प्रशिक्षण
By -
October 31, 2025
0
Tags: