झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला रसद अधिकारी डाॅ.निकिता राठौड़ ने बताया कि जिले में चल रहे गिव अप अभियान के तहत 860 अपात्रों को खाद्य सुरक्षा से नाम हटवाने के लिए नोटिस जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 16200 राशन कार्ड है, जिसमें से लगभग 137789 यूनिट को खाद्य सुरक्षा से हटाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर तक अपना नाम योजना से नहीं हटवाने पर अपात्र व्यक्ति से 30.57 प्रति किलोग्राम की दर से वसूली की जाएगी।
3/related/default