जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): इंद्रलोक फाउंडेशन द्वारा आयोजित करवा चौथ कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इंद्रलोक फाउंडेशन की डायरेक्टर इंद्रा बंसल के नेतृत्व में ये प्रोग्राम किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने अपनी सशक्तिकरण और एकता का प्रदर्शन किया। फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करते हैं। करवा चौथ प्रोग्राम के दौरान महिलाओं ने अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना की और एक-दूसरे को सौभाग्य की शुभकामनाएं दीं। इस तरह के आयोजनों से महिलाओं में आपसी प्रेम और सहयोग की भावना बढ़ती है। करवा चौथ में हमारी सोलह श्रृंगार विजेता माया सैनी रही। दूसरी विजेता बेस्ट ड्रेस संगीता हितेश राव रहे एवं तीसरी विजेता दीपिका राठौड़ रही तथा कैटवॉक विजेता मीनू सिंह रही। महिलाओं द्वारा और भी बहुत से गिफ्ट जीते तथा खूब एंजॉय किया गया। कार्यक्रम की गेस्ट ऑफ़ ऑनर ममता शर्मा और आरती भदौरिया ने कार्यक्रम में शिरकत की।
3/related/default