जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): संयुक्त अभिभावक संघ के लगातार प्रयासों और शिकायतों के बाद राजस्थान तकनीकी यूनिवर्सिटी, कोटा (RTU) ने आर्य कॉलेज, जयपुर को गंभीर अनियमितताओं और छात्रों से की गई ज्यादतियों के मामलों में नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब पेश करने को कहा है, साथ ही नोटिस में यह भी हवाला दिया गया है कि अगर जवाब नहीं दिया गया तो कॉलेज पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने सोमवार को छात्रों की उपस्थिति में RTU के वाइस चांसलर एस.के सिंह और बीएस सारस्वत से फोन पर वार्ता कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी और कॉलेज प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग रखी थी। आरटीयू ने मंगलवार को संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए, जिसके परिणामस्वरूप विश्वविद्यालय की ओर से यह नोटिस जारी हुआ। इस कार्रवाई के बाद 350 से अधिक पीड़ित छात्रों में उम्मीद की नई किरण जगी है, जो लंबे समय से कॉलेज प्रबंधन की मनमानी और दबाव का सामना कर रहे थे। संयुक्त अभिभावक संघ ने RTU चांसलर एवं कुलपति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का यह कदम छात्रों के भविष्य की रक्षा और तकनीकी शिक्षा में पारदर्शिता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। इस संदर्भ में संयुक्त अभिभावक संघ के पदाधिकारी और विद्यार्थी मंगलवार को उप मुख्यमंत्री एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा से भी मुलाकात करेंगे और आर्या कॉलेज प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि “यह छात्रों और अभिभावकों की जीत है। आर्या कॉलेज के विरुद्ध RTU की यह कार्यवाही न्याय और सच्चाई की दिशा में बड़ा कदम है। संघ शुरू से ही छात्रों और अभिभावकों की आवाज बना रहा है और आगे भी हर अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा।”
संयुक्त अभिभावक संघ के प्रयास से आर्या कॉलेज पर RTU का शिकंजा: राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिस, 350 पीड़ित छात्रों की जगी आस
By -
October 06, 2025
0
Tags: