हिण्डौन सिटी (श्रीराम इंदौरिया): जयपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और हिण्डौन के मूल निवासी डॉ.राजीव शर्मा सांगानेर को यहाँ शहर में वृंदावन पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में करौली जिला गौरव सम्मान अवार्ड मिला है। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.राजीव शर्मा सांगानेर के मीडिया सलाहकार अजय शर्मा ने बताया कि डॉ.राजीव शर्मा को यह सम्मान राजधानी में राजनीति और जनसेवा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने और हिण्डौन शहर का नाम रोशन करने के लिए दिया गया है। इस अवसर पर जयपुर ग्रेटर मैयर डॉ.सोम्या गुर्जर, सूचना आयुक्त टीकाराम शर्मा, आईएएस राजकुमार बैनीवाल, सवाईमाधोपुर आरएसएस विभाग प्रचारक दीपक, हिण्डौन पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव सहित जिले के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ.राजीव शर्मा सांगानेर को मिला करौली गौरव सम्मान 2025
By -
October 05, 2025
0
Tags: