साइबर फ्रॉड एवं ऑनलाईन ठगी करने वालो के खिलाफ जागरूकता अभियान की चौपाल करवाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): राष्ट्रीय मीना छात्र महासभा के जिलाध्यक्ष बीएल मीना ने साइबर फ्रॉड, ऑनलाईन ठगी, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालो के खिलाफ जन जागरूकता अभियान की चौपाल प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित करवाने को लेकर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। जिलाध्यक्ष बीएल मीना ने बताया कि देश का युवा वर्ग वर्तमान में ऑनलाईन ठगी एवं साइबर फ्राड के कारण बर्बाद होकर आत्महत्या कर रहा है। उपरोक्त अवैध तरीके से कमाए गए धन की वजह से पूरे राजस्थान में हत्या, बलात्कार व अपहरण जैसी गम्भीर घटनाएँ बढ़ रही है। इसी प्रकार सोशल मीडिया पर गाली-गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग करते है, जिसके कारण युवा मानसिक संतुलन खोकर डिप्रेशन में रहते है। फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम पर कुछ असामाजिक तत्व लगातार आपत्तिजनक व अश्लील टिप्पणियों से न केवल सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है, बल्कि महिलाओं और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने साइबर सेल के माध्यम से इन प्रोफाइल की पहचान कर जांच करवाने व आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पत्र में ऑनलाईन ठगी व साइबर फ्रॉड एवं सोशल मीडिया का गलत उपयोग करने वालों के खिलाफ ग्राम पंचायत स्तर पर चौपाल आयोजित कर लोगों को जागरूक करने की मांग की है। इन चौपालों में संबंधित क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड पंच, जिला परिषद सदस्य को शामिल किया जाए ताकि राजस्थान में ऑनलाईन ठगी के खिलाफ जन क्रान्ति हो सके एवं युवाओं को बर्बाद होने एवं आत्महत्या को रोकने के साथ-साथ अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!