निवाई (लालचंद सैनी): राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसड़ी रामपुरा का सोमवार को जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा टोंक भंवरलाल कुम्हार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। अध्यापक सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बच्चों का शैक्षणिक स्तर जांचा गया। विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मिड डे मील की व खाद्यान्न स्टॉक की जांच की। जिसके दौरान संतोष जाहिर किया। प्रखर 2.0 की प्रगति की जांच की गई एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए। विद्यालय व बालकों के विकास के लिए सभी शिक्षकों को एक साथ मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में टीम भावना से कार्य करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने नवाचार करते हुए अक्षय पेटिका में राशि दान की और सभी शिक्षकों को इसके लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक सूरजमल बैरवा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
3/related/default