निवाई (लालचंद सैनी): शनिवार को 11 केवी सिद्धार्थ व अहिंसा सर्किल फीडर का मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिसके चलते विद्युत आपूर्ति 3 घंटे बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियंता लक्की गोठवाल ने बताया कि फीडर का मरम्मत कार्य को लेकर सुबह 7:30 से 10:30 बजे तक एसडीम ऑफिस के आस-पास के क्षेत्र सहित झिलाय रोड, ढाणी जुगलपुरा, ट्रक यूनियन, बड़ की ढाणी, जगदंबा कॉलोनी, जिरात रोड, भगतसिंह कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, अहिंसा सर्किल, घाटीयो का मौहल्ला एवं श्रीराम कॉलोनी के आस-पास सहित आस-पास के क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
3/related/default